Method ( पद्धति ) क्या है? पद्धति ( Method ) - वैज्ञानिक पद्धति सत्य तक पहुँचती है । लेकिन कल्पना द्वारा नहीं यथार्थ तथ्यों द्वारा । यद्यपि सभी विज्ञानों की अध्ययन वस्तु भिन्न होती है परन्तु सभी विज्ञानों में एक पद्धति अपनायी जाती है । सिद्धान्त किसे कहते हैं? सिद्धान्त के प्रकार समाज किसे कहते हैं? प्रत्येक विज्ञान चाहे वो प्राकृतिक हो या सामाजिक अपने अध्ययन में वैज्ञानिक पद्धति का प्रयोग करना होगा । वह या तो एक या अनेक पद्धतियों को अपने अध्ययन में प्रयोग कर सकता है । पद्धति वह साधन है जो किसी व्यक्ति को उसके अध्ययन के संदर्भ में कोई निश्चित परिणाम तक पहुँचाती है । वैज्ञानिक पद्धति में एक निश्चित क्रम अपनाना पड़ता है । विज्ञान का आधार ही क्रमबद्ध अध्ययन है । गुडे एवं हट्ट के अनुसार विज्ञान की आधारभूत बातें जब समाजशास्त्र के अध्ययन में प्रयोग की जाती है तब इसका अर्थ अवश्य ही पद्धति होता है । कार्ल पियरसन ने लिखा है वैज्ञानिक पद्धति निम्न विशेषताओं से पहचानी जाती है । ( अ ) तथ्यों का सतर्क तथा ठीक वर्गीकरण तथा उनके सह संबंध एवं अनुक्रम का अवलोकन । ( ब ) रचनात्मक क...
यह blog समाजशास्त्र विषय से सम्बंधित है इससे आपको B.A ,M.A, तथा UGC NET in sociology में काफी help मिलेगी।