सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

समाजशास्त्र में फेनोमेनोलॉजी

फेनोमेनोलॉजी (Phenomenology) का अर्थ

प्रघटनावादी उपागम को अंग्रेजी में फिनोमिनोलॉजी कहा जाता है।  अंग्रेजी भाषा का यह शब्द फीनोमिनन (phenomenon) ग्रीक भाषा से लिया गया है जिसका अर्थ प्रकट दर्शन से है। चीजें जैसी चेतना में दिखाई देती है, उसे उसी अर्थ में लेना 

समाज विज्ञान विश्व कोष में इसके सम्बन्ध में लिखता है यह दर्शनशास्त्र की एक विधि है जिसकी शुरुआत मनुष्य से होती है और मनुष्य को स्वयं के अनुभव से जो कुछ प्राप्त होता है, इसे इनमें सम्मिलित किया जाता है।  घटनाएं अपने वास्तविक स्वरूप में जैसी है, कर्ता उन्हें समझता है।  

फेनोमेनोलॉजी की परिभाषा

फिनोमिनोलॉजी को परिभाषित करते हुए समाज वैज्ञानिक कहते हैं कि यह ज्ञान की एक शाखा है, जो अमूर्तता को नही बल्कि वास्तविकता के अवलोकन को बल देती है।

जॉर्ज पास्थस ( George Pasthus ) ने अपनी पुस्तक फिनोमिनोलॉजीकल सोशियोलॉजी में इसे एक पद्धति , उपागम तथा दर्शन का नाम दिया है ।

 जॉन रैक्स ( John Racks ) इसे परिभाषित करते हुए लिखते हैं कि " प्रघटनाशास्त्र एक विशेष प्रकार का अन्तर्ज्ञान है , जिसके द्वारा वस्तुओं के वास्तविक स्वरूप को एवं सामाजिक जीवन के तथ्यों के बारे में सिद्धान्तों को निर्मित किया जाता है । 

अल्फ्रेड शूट्ज ( Alfread Schutz ) का कहना है कि प्राकृतिक विधियों द्वारा सामाजिक यथार्थ को समझा जाना मुश्किल है , क्योंकि सामाकि प्रघटनाएं एक तो जटिल है , दूसरी सामाजिक घटनाओं के अध्ययन के समय व्यक्ति द्वारा समाज के दिए गए अर्थ को हम अपनी इच्छानुसार बदल सकते हैं ।

एडमंड हसरेल ( Edmund Hussrel ) जो कि इस सिद्धान्त के प्रथम प्रणेता थे , ने अपनी कृतियों में बताया कि यह एक अध्ययन की वह विधा है , जिसमें उन वस्तुओं को जानने की रूचि है , जिनका बोध व्यक्तियों को अपनी इन्द्रियों द्वारा होता है । इसमें कहीं पर भी अटकलबाजी नहीं है , हसरेल तो यहां तक कहते हैं कि समाजशास्त्र में अटकलबाजी को हमेशा दूर रखना चाहिए । 

समाजशास्त्र में फिनोमिनोलॉजी उपागम

इसके विकास की दो प्रमुख धाराएं हैं । एक धारा यूरोप की है जिसके प्रवर्तक हसरेल और शूट्ज तथा दूसरी धारा जो अमेरिका में विकसित हुई उसके प्रवर्तक जॉर्ज सान्त्याना है। कई विचारक यह कहते हैं कि यह सिद्धान्त नहीं है बल्कि यह घटना - क्रिया समाजशास्त्र से अधिक कुछ नहीं है । घटनाक्रम उपागम की सम्पूर्ण भूमिका दर्शनशास्त्रीय है । यूरोप की सैद्धान्तिक पृष्ठभूमि से इसका जन्म हुआ है । मैक्स वेबर , मार्क्स , दुर्थीम आदि विद्वानों की सैद्धान्तिक पृष्ठभूमि से यूरोप में हसरेल और शूट्ज ने इस उपागम को विकसित किया है । 1939 में शूट्ज ने इस ज्ञान की शाखा को अमेरिका के अन्त : क्रियावाद से जोड़ दिया और इस तरह इस उपागम का विकास हुआ ।

समाजशास्त्र में फिनोमिनोलॉजी की विशेषतायें

संभवत :  फिनोमिनोलॉजी उपागम के पीछे सबसे प्रमुख मान्यता यह है कि समाज या समाजशास्त्री नहीं बल्कि मानव प्राणी ही वे कार्य करते हैं जो समाज को बनाते हैं । व्यवहार तथा जो भी व्यावहारिक कानून अस्तित्व रखते हैं उनका स्त्रोत विषयगत आदेशों एवं मानव मनोविज्ञान की रचना में हैं । लोग अपनी दिन - प्रतिदिन की प्रतिक्रियाओं को अपने सामाजिक जीवन में कैसे रचते हैं , यह बात विशेष रूप से एथनो पद्धति में भी देखी जाती है

  • फिनोमिनोलॉजीकल समाजशास्त्र के प्रमुख उपागम इसी आधार पर समाज के निचोड़ का पता लगाया जा सकता है एवं सामाजिक व्यवहार तथा सामाजिक सम्बन्ध समझे जा सकते हैं । 
  • फिनोमिनोलॉजीकल उपागम के द्वारा हम जो निष्कर्ष निकालते हैं उनमें पूर्ण निश्चितता होती है और वे निर्णयात्मक होते हैं । 
  • फिनोमिनोलॉजीकल उपागम के द्वारा सामाजिक जीवन के तथ्यों का पता लगाया जा सकता है । उनकी जन्मजात और लचीली प्रवृत्तियों पर निर्भर होते हैं । 
  • फिनोमिनोलॉजीकल उपागम ‘ एनलाइटमेन्ट मॉडल ' से मिलते - जुलते हैं जिसमें उदारवादी व्यक्तिवाद को महत्त्व दिया गया है ।

फिनोमिनोलॉजी में एडमंड हसरेल का योगदान

हसरेल ने समाजशास्त्र में प्रघटनावादी उपागम के सम्बन्ध में दो पुस्तकें प्रकाशित की । उनकी पहली पुस्तक फिनोमिनोलॉजी एण्ड द क्राइसिस ऑफ वेस्टर्न फिलोसॉफी 1936 में प्रकाशित हुई , जिसे अंग्रेजी में अनुवाद कर 1965 में प्रकाशित किया । दूसरी पुस्तक आइडियाज : जनरल इन्ट्रोडेक्शन टू प्योर फिनोमिनोलॉजी मूल प्रकाशन 1913 एवं बाद में 1969 में हुआ । हसरेल ने जो विचार प्रस्तुत किये उसी को आगे शूटज ने संशोधित किया । 

हसरेल ने प्रघटनाशास्त्र को अध्ययन की एक नवीन विधि के रूप में स्पष्ट किया । जिसमें वैज्ञानिक पद्धति की तरह न तो किसी उपकल्पना का निर्माण करना , न किसी कथन के आधार पर निष्कर्ष तक पहुंचना होता है । इस उपागम में अध्ययनकर्ता को अवलोकन , वर्णन , वर्गीकरण के सहारे वर्णन करना होता है । यह प्रकृति में संरचना का अवलोकन करता है , जो प्रयोगात्मक विधि में सम्भव नहीं है । इन्होंने इस उपागम पर गंभीरता से चिन्तन मनन किया । कुछ निश्चित तर्कों के आधार पर उस समय प्रचलित समाजशास्त्र के अध्ययन विधि की आलोचना की । आलोचना के परिणामस्वरूप उन्होंने कहा यह एक दर्शन , अध्ययन पद्धति नवीन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण है । उनके द्वारा प्रतिपादित समाजशास्त्र एक दर्शनशास्त्र है । एक दर्शनशास्त्र कार्यक्रम में मानवशास्त्र के आधार पर वास्तविकता ज्ञात करता है ।

फिनोमिनोलॉजी में अल्फ्रेड शूट्ज का योगदान

शुट्ज के विचारों के अनुसार अपने क्षेत्र की दृष्टि में फिनोमिनोलॉजीकल समाजशास्त्र में संभावनायें बहुत हैं । समस्याओं को सुलझाने में यह व्यक्ति , अनुभव एवं परिस्थितियों के जटिल मनोवैज्ञानिक फिनोमिनोलॉजीकल विश्लेषण के अतिरिक्त , विस्तृत समाजशास्त्रीय अध्ययन की पृष्ठभूमि भी प्रस्तुत कर सकता है । फिनोमिनोलॉजीकल उपागम समाजशास्त्रीय विधा के प्रत्येक आवरण को छू सकती है।


जानकारी अच्छी लगे तो इससे आगे भी शेयर करे और आपको ये पोस्ट केसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।







टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सामाजिक अनुसंधान की विशेषताएं,प्रकृति,उद्देश्य।

सामाजिक अनुसंधान की विशेषताएं ( 1 )सामाजिक तथ्यों क खोज - सामाजिक अनुसन्धान की सबसे प्रमुख विशेषता यह होती है कि इसका सम्बन्ध सामाजिक सन्दर्भ से होता है । सामजिक जगत् ही अनुसन्धान को सामाजिक का दर्जा प्रदान करता है । प्रत्येक नहीं कहा जा सकता है । सामाजिक का बहुत सरल आशय है अनुसन्धान मानवीय व्यवहारों , मानव समूहों , अन्तः सम्बन्धों , प्रक्रियाओं आदि मानवीय प्रघटना से सम्बन्धित होता है  ( 2 ) सामाजिक सन्दर्भ से सम्बन्धित - इसके अन्तर्गत सामाजिक यथार्थ से सम्बन्धित नवीन तथ्यों का अन्वेषण किया जाता है पुराने तथ्यों की प्रामाणिकता की जाँच जाती है , क्योंकि समय के साथ - साथ नवीन प्रविधियों के प्रादुर्भाव से अवधारणाओं व सिद्धान्तों को विकसित करने की आवश्यकता होती है । अत : पुराने तथ्यों की प्रामाणिकता का मूल्यांकन करते हुए यदि आवश्यक होता है तो इन्हें संशोधित किया जाता है ।  ( 3 ) कार्य - कारण सम्बन्धों का स्पष्टीकरण - सामाजिक अनुसन्धान में सामाजिक यथार्थ के विभिन्न पहलुओं से सम्बन्धित तथ्यों में कार्य - कारण सम्बन्ध स्थापित करने का प्रयास किया जाता है और इसी आधार पर अधिक निश्चयता...

कस्बा किसे कहते है?

कस्बे का अर्थ ' कस्बा ' गाँव और नगर के बीच की स्थिति है । मोटे तौर पर कस्ब की संख्या गांव से अधिक किन्तु नगर से कम होती है । इसी प्रकार गाँव में कुछ इस प्रकार की वशेषताएँ आ जाती हैं जो प्रायः नगरों में पाई जाती हैं तो उसे कस्बा कहा जाता है । इसको इस रूप में भी कहा जा सकता है कि बड़े गाँव में जब नगरीय विशेषताओं का समावेश होने लगता है तो उसे कस्बे की संज्ञा दी जा सकती है ।  समाज किसे कहते हैं? सिद्धान्त किसे कहते हैं? सिद्धान्त के प्रकार गाँव,कस्बा और नगर में भेद  गाँव, कस्बा और नगर में भेद का आधार मुख्य रूप से जनसंख्या माना गया है । 1000 तक की आबादी वाली बस्ती को गाँव , 5,000 से 50,000 तक की आबादी वाली बस्ती को कस्बा तथा 50,000 से अधिक की बस्ती को नगर की संज्ञा दी जा सकती है । भारत में सन् 1901 की जनगणना में कस्बे की अवधारणा को Imperial Census Code के अनुसार स्पष्ट किया गया । इसके अनुसार ' कस्बे ' के आधार इस प्रकार हैं-  ( i ) किसी भी प्रकार की नगरपालिका हो ,  ( ii ) नगरपालिका के क्षेत्र में सिविल लाइन क्षेत्र न हो , ( iii ) सभी निवासी लगभग स्थायी हों ,  ( iv ) क...

उपकल्पना का अर्थ एवं परिभाषा

उपकल्पना का अर्थ एक ऐसा विचार अथवा सिद्धान्त जिसे अनुसन्धानकर्ता अध्ययन के लक्ष्य के रूप में रखता है तथा उसकी जाँच करता है, तथा  अध्ययन के निष्कर्ष में उपकल्पना को सत्य सिद्ध होने पर एक सिद्धान्त के रूप में स्थापित करता है। असत्य सिद्ध होने पर त्याग देता है। इस प्रकार से उपकल्पना एक कच्चा सिद्धान्त है। उपकल्पना की परिभाषा पी . एच . मान ने बहुत ही सूक्ष्म परिभाषा दी है , " प्राक्कल्पना एक अस्थाई अनुमान  सिद्धान्त किसे कहते हैं? सिद्धान्त के प्रकार समाज किसे कहते हैं? डोबिनर के अनुसार , " प्राक्कल्पनाएँ ऐसे अनुमान हैं जो यह बताते हैं कि विभिन्न तत्व अथवा परिवर्त्य किस प्रकार अन्तर्सम्बन्धित हैं । "  जिनर का कथन है , " एक प्राक्कल्पना घटनाओं के मध्य कारणात्मक अथवा अन्तर्सम्बन्धों के विषय में एक अनुमान है । यह एक ऐसा अस्थाई कथन है जिसकी सत्यता अथवा मिथ्या सत्यता को सिद्ध नहीं किया गया है । "  धर्म का अर्थ तथा परिभाषायें धर्म की विशेषतायें प्रत्यक्षवाद की परिभाषा एफ . एन . कर्लिजर का कहना है , " एक प्राक्कल्पना दो या दो से अधिक परिवयों के बीच सम्बन्ध प्रदर्शित ...